
मध्यप्रदेश में शिक्षण संस्थान में भारतीय जनता पार्टी को वोट ना देने की शपथ लेने का मामला सामने आया है. इटारसी के विजयलक्ष्मी इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में शिक्षकों ने बच्चों को बीजेपी को वोट ना देने की शपथ दिलाई. शपथ लेने का एक वीडियो भी एक सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जा रही है कि जब तक ऑनलाइन परीक्षा को खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक वो आगामी चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं देंगे.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 26 जनवरी का है, जब बीजेपी को शपथ दिलाई गई. वीडियो के अनुसार, शपथ में कहा जा रहा है कि ' जब तक कि ऑनलाइन परीक्षा बंद नहीं कर दी जाती, तब तक मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा. ना ही भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता का समर्थन नहीं करूंगा'.
ये हैं देश की पहली महिला इमाम, अदा करवाई जुमे की नमाज
साथ ही ये भी कहा गया कि 'मैं यह भी शपथ लेता हूं कि 24 घंटे के भीतर मैं कम से कम तीन लोगों को इस तरह की शपथ के लिए प्रेरित करूंगा और साथ ही मैं अपना गांव और क्षेत्र की भ्रष्टाचार, अन्याय के बारे में लोगों को जागरुक करूंगा. धन्यवाद... जय हिंद.'
प्लास्टिक से सड़क बनाता है ये शख्स, सरकार भी ले रही मदद
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा को लेकर नाराज हैं और कहा जा रहा है कि अब पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और इसके खिलाफ खड़े रहेंगे.