Advertisement

#TeachersDay इन्‍हें सम्‍मानित करेगी सरकार, दिया जाएगा नेशनल अवॉर्ड

टीचर्स डे के मौके पर देश के कुछ चुनिंदा टीचर्स को सम्‍मानित किया जाएगा. जानिए कौन हैं ये...

वैकेंया नायडू वैकेंया नायडू

देश के प्राइमरी, मिडल और सेकेंडरी स्‍कूलों में काम करने वाले चुनिंदा टीचर्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जाएगा. ये सम्‍मान टीचर्स डे के मौके पर दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा. उप-राष्‍ट्रपति वैकेंया नायडू टीचर्स को सम्‍मानित करेंगे.

खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सरकारी स्‍कूलों के टीचर्स के अलावा, CBSE द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों के टीचर्स, CISCE, सैनिक स्‍कूल, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सेंट्रल तिब्‍बतीन स्‍कूल एडमिनिस्‍ट्रेशन और एटोमिन एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे स्‍कूलों के अध्‍यापक शामिल होंगे.

Advertisement

अवार्ड में हर राज्‍य के लिए अलग कोटा निर्धारित किया गया है. इस सम्‍मान समारोह का MHRD की वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्‍ट भी किया जाएगा.

गौरतलब है कि इस अवॉर्ड को 1958 में देना शुरू किया गया. कुल 378 अवॉर्ड दिए जाते हैं, जिसमें से 20 अवॉर्ड संस्‍कृत, पर्सियन और अरेबिक टीचर्स के लिए होते हैं. अवॉर्ड में मेडल, सर्टिफिकेट दिया जाता है. साथ ही 50 हजार की अवॉर्ड राशि भी प्रदान की जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement