Advertisement

10 साल की ये बच्ची करती है 10वीं की पढ़ाई, ये है सफलता का राज

आधुनिक सुख सुविधाओं से दूर रहकर अपनी मंजिल को हासिल किया जा सकता है, हल्द्वानी की 10 साल की बेटी ने इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है.

ग्रेवी और गार्थ ग्रेवी और गार्थ
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

आधुनिक सुख सुविधाओं से दूर रहकर अपनी मंजिल को हासिल किया जा सकता है, हल्द्वानी की 10 साल की बेटी ने इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है. 10 साल की ग्रेही आज 10वीं क्लास के सवाल हल कर रही है, जो बड़ी होकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहती हैं. खास बात ये है कि पढ़ाई के दौरान कोई दिक्कत होती है तो वो किसी की मदद नहीं लेती, बल्कि मेडिटेशन यानी साधना के जरिए उस परेशानी से बाहर निकल जाती है.

Advertisement
चौथी क्लास के बाद वो स्कूल नहीं जाती, बल्कि घर पर ही सेल्फ स्टडी कर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रही है. ग्रेही का मानना है कि जो कुछ उसे स्कूल में पढ़ाया जाता है, वो उसने पहले ही पढ़ लिया है. ग्रेही का भाई गार्थ भी दूसरी क्लास में पढ़ता है, जो भी बहुत मेघावी है. गार्थ भी अभी दूसरी क्लास में रहकर छ्ठी क्लास की मैथमेटिक्स बिना किसी हिचकिचाहट के हल कर देता है.

फुटपाथ पर रहती है ये लड़की, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

गार्थ और ग्रेही कभी टीवी नहीं देखते, कभी खिलौनों से नहीं खेलते, बल्कि उन्हें आउटडोर गेम पसंद है. दोनो बच्चे नियमित रूप से मेडिटेशन यानी साधना करते हैं. ग्रेही के पिता बताते हैं कि उन्होंने ध्यान के लिए नौकरी छोड़ दी और बच्चो के होश संभालने के बाद उन्हें भी नियमित ध्यान कराया, जिसका परिणाम यह है कि दोनों बच्चो की प्रतिभा आम बच्चों से कई गुना आगे है.

Advertisement

इस लड़की ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, गरीबी में कटे थे बचपन के दिन

ग्रेही के पिता दिवस के मुताबिक अपनी इस प्रतिभा के जरिए ग्रेही को महज 10 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा में बैठाने की तैयारी चल रही है, यदि सीबीएसई के नियम आड़े नहीं आए तो अगले साल ग्रेही 10वीं की परीक्षा में बैठेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement