Advertisement

पहली बार 6 महीने पहले ही आईआईटी के 3 छात्रों ने कंप्लीट किया बीटेक कोर्स

आईआईटी कानपुर के तीन मेधावी छात्रों ने बीटेक कोर्स चार साल की बजाए 3.5 साल में ही पूरा कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह पहला मौका है जब किसी आईआईटी छात्र ने समय से पहले कोर्स पूरा किया हो. तीनों छात्रों ने आठ की बजाए सात सेमेसस्टर में ही कोर्स पूरा किया.

आठ की बजाए सात सेमेस्टर में ही कोर्स पूरा किया आठ की बजाए सात सेमेस्टर में ही कोर्स पूरा किया
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

आईआईटी कानपुर के तीन मेधावी छात्रों ने बीटेक कोर्स चार साल की बजाए 3.5 साल में ही पूरा कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह पहला मौका है जब किसी आईआईटी छात्र ने समय से पहले कोर्स पूरा किया हो. तीनों छात्रों ने आठ की बजाए सात सेमेस्टर में ही कोर्स पूरा किया.

हालांकि, पहले कोर्स पूरा करने के बावजूद छात्रों को अगले साल ही कॉन्वोकेशन में डिग्री दी जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, दो अन्य छात्र ने बीटेक और एमटेक की ड्यूल डिग्री भी 10 सेमेस्टर की जगह 9 सेमेस्टर में कंप्लीट कर ली . आईआईटी सीनेट की बैठक में छात्रों की प्रतिभा की तारीफ भी की गई.

Advertisement

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर इन चार्ज (एडमिनिस्ट्रेशन) सुधीर मिश्रा ने कहा कि पांचों छात्र डिग्री पूरी होने की सभी शर्तें पूरी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement