Advertisement

IIM-K में होगा 52वां TIES सम्मेलन

52वें द इंडियन इकोनोमेट्रिक सोसाइटी (TIES) सम्मेलन का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझीकोड में किया जाएगा.

IIM-K IIM-K
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट (IM) कोझीकोड चार जनवरी से द इंडियन इकोनोमेट्रिक सोसाइटी (TIES) के तीन दिवसीय 52वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करेगी.

IIM-K की एक विज्ञपति के अनुसार लंदन के कास बिजनिस स्कूल के प्रोफेसर रॉय बैचलर इस प्रतिष्ठित शैक्षिक मंच में उद्घाटन भाषण देंगे.

इस सम्मेलन में लगभग 300 रिसर्च स्टूडेंट्स और शिक्षाविद् रिसर्च संबंधी अपने कागजात पेश करेंगे. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक प्रोफेसर पामी दुआ इस सम्मेलन के अध्यक्ष होंगे.

Advertisement

यह भारत का एक प्रमुख वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम है तथा इसमें अर्थशास्त्री एवं अर्थमितीय शिक्षाविद् अपने शोध निष्कर्षों को साझा करने के साथ-साथ उन पर चर्चा एवं सहयोग भी करेंगे. विज्ञपति के अनुसार इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट के प्रोफेसर सुभाष रॉय, यस बैंक के चेयनमेन राणा कपूर और जेएनयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी बी भट्टाचार्य शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement