Advertisement

क्रैश होने से पहले 6 बार मिली थी चेतावनी, जानिये टाइटेनिक के डूबने की असली वजह

उससे पहले और उसके बाद, उसके जैसा जहाज धरती पर नहीं बना, जानिये टाइटेनिक के डूबने की असली वजह

titanic ship  titanic ship
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

आपने टाइटेनिक फिल्म जरूर देखी होगी और फिल्म में आपने टाइटेनिक जहाज की भव्यता को देखा होगा. टाइटेनिक वास्तव में उतना ही विशालकाय और भव्य था. टाइटेनिक के बारे में यह भी कहा जाता है कि उससे पहले और उसके बाद, उसके जैसा जहाज धरती पर नहीं बना.

चंद्रमा के कारण समुद्र में समा गया था टाइटेनिक?

इस विशालकाय जहाज को आयरिश जहाज निर्माणकर्ता William James Pirrie ने तैयार किया था. उनका दावा था कि यह जहाज किसी भी हाल में नहीं डूब सकता.

Advertisement

विलियम जेम्स पैरी का जन्म 31 मई 1847 में हुआ था. वो हारलैंड एंड वूल्फ के प्रमुख थे. अपने समय का सबसे विकसित और उन्नत समुद्री जहाज का निमार्ण करने वाले विलियम ने हारलैंड एंड वूल्फ में ट्रेनी के तौर पर काम शुरू किया था और 27 साल के भीतर ही वो कंपनी के पार्टनर बन गए.

जानें टाइटेनिक जहाज से जुड़े रोचक फैक्‍ट

हालांकि जहाज की भव्यता के लिए सिर्फ विलियम जेम्स को ही क्रेडिट नहीं दिया जाना चाहिए. क्योंकि जहाज की भव्यता पर एलेक्जेंडर एम. कार्लिस्ले ने भी खूब मेहनत की थी.

दुनिया के सबसे बड़े जहाज के बारे में जानिये कुछ रोचक तथ्य
1. टाइटेनिक की लंबाई 291.5 मीटर थी, जो उस दौर का सबसे बड़ा शिप था.
2. इसमें एक दिन में करीब 825 टन कोयला इस्तेमाल होता था और वो 100 टन राख हर रोज निकालता था.
3. उस वक्त टाइटेनिक को बनाने में करीब 75,00,000 डॉलर का खर्च आया था.

Advertisement

कैसा था टाइटेनिक में खान-पान
1. हर रोज 14,000 गैलन पीने का पानी जहाज पर इस्तेमाल होता था.
2. 40,000 अंडे रोज खर्च होते थे.
3. 20,000 बीयर और 1500 वाइन बॉटल ऑन-बोर्ड थीं.
4. 8000 सिगार भी इस्तेमाल होते थे.

चीन बना रहा है टाइटेनिक जैसा भव्य जहाज, जानें कैसा होगा जहाज

कयामत की वो रात
1. 16 लाइफ बोट इस्तेमाल करने में करीब 80 मिनट लग गए.
2. पहली लाइफ बोट में सिर्फ 28 लोग ही बैठे, क्योंकि बाकी लोगों को लगा ही नहीं कि जहाज डूब सकती है.
3. लाइफ बोट में 472 से ज्यादा लोग आ सकते थे.
4. दो कुत्तों के अलावा 706 मुसाफिरों को बचाया जा सका और 1500 से ज्यादा लोग मारे गए.
5. टाइटेनिक को उस चट्टान से टकराने से प‍हले छह चेतावनी मिली थीं.
6. टाइटेनिक जब डूबा तो वो अपने सफर के चौथे दिन में था, जमीन से करीब 640 किलोमीटर दूर.
7. बर्फ की चट्टान दिखने और जहाज के उससे टकराने के बीच सिर्फ 30 सेकेंड का फासला था.
8. जहाज को डूबने में 2 घंटे और 40 मिनट लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement