Advertisement

ओडिशा के अनाथ आदिवासी युवक ने एम्स परीक्षा में हासिल की 13वीं रैंक...

ओडिशा के आदिवासी इलाके का एक बेहद गरीब नवयुवक जिसने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को गंवा दिया, अब AIIMS भुवनेश्वर में दाखिला लेने के लिए तैयार है. पढ़ें 18 वर्षीय नारायण मल्लिक की कहानी...

Tribal Youth, Odisha Tribal Youth, Odisha
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि एक आम व मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले किसी भी नवयुवक के लिए AIIMS जैसे बहुप्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेना कितना मुश्किल हो सकता है? और यदि वह लड़का किसी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने के अलावा अनाथ भी हो तो फिर आप क्या कहेंगे? लेकिन ओडिशा के गंजम जिले में रहने वाले नारायण मल्लिक (18) वर्ष ने इन तमाम परेशानियों से लड़ते हुए एम्स के दाखिला परीक्षा में 13वीं रैंक (आदिवासी कैटेगरी) में हासिल की है. वे अब न्यूरोलॉजिस्ट बनने के अपने सपने को पूरा कर सकेंगे

Advertisement

हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा...
नारायण के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे डॉक्टरी की तैयारी के लिए इस्तेमाल होने वाली किताबों को खरीद पाएं. ऐसे में बेरहामपुर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने उन्हें काफी मदद की. यह इंस्टीट्यूट उनकी कोचिंग का इंतजाम और मुफ्त मे किताबें मुहैया करवा दिया करता था, ताकि वे किसी अग्रणी मेडिकल संस्थान में दाखिला ले सकें.

माता-पिता भी साथ छोड़ गए...
वे अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे. उनकी मां साल 2013 में चल बसीं और साल 2015 में पिता भी दुनिया छोड़ गए. इन तमाम दिक्कतों के बावजूद वे अपनी पढ़ाई में लगे रहे. उनके पिता की मौत ब्रेन ट्यूमर की वजह से हुई और इसी वजह से वे न्यूरोलॉजिस्ट बन कर गरीब और वंचित जनता के लिए काम करना चाहते हैं. अब उनका अगला पड़ावा भुवनेश्वर का AIIMS है. यहां दाखिले के लिए काउंसिलिंग आगामी 8 जुलाई से शुरू होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement