Advertisement

अंबेडकर विश्वविद्यालय ने की दिव्यांग उम्मीदवारों की टयूशन फीस माफ

आईआईटी के बाद अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) ने भी एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों की ट्यूशन फीस को पूरी तरह माफ कर दिया है. यह फैसला इसी सत्र से लागू होगा.

आईआईटी के बाद अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) ने भी एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों की ट्यूशन फीस को पूरी तरह माफ कर दिया है. यह फैसला इसी सत्र से लागू होगा.

विश्वविद्यालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंबेडकर विश्वविद्यालय इस वर्ष से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई टयूशन फीस नहीं लेगा. इससे संबंधित फैसला ले लिया गया है और जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट स्तर के पाठयक्रमों पर लागू होगा. विश्वविद्यालय में हर कोर्स में 85 फीसदी सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए 15 फीसदी सीटें उपलब्ध हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को दिल्ली सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षण मिलता है. आपको बता दें कि दिल्ली के किसी दूसरे विश्वविद्यालय में ऐसी व्यवस्था नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement