Advertisement

टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं! पढ़ें ये 5 तरीके...

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है तो चिंता ना करें. क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके जिसके बाद आप जल्द ही रफ्तार पकड़ लेंगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

आज के समय में ज्यादातर काम कंप्यूटर और लैपटॉप पर किए जाते हैं. यही वजह है कि जब भी आप किसी नौकरी के लिए एप्लाई करते हैं तो आपसे ये उम्मीद की जाती है कि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हो. लेकिन अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है तो चिंता ना करें. क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके जिसके बाद आप जल्द ही रफ्तार पकड़ लेंगे.

Advertisement

1. अगर आप कंप्यूटर पर कुछ टाइप करना चाहते हैं और वो भी बिना कीबोर्ड देखें तो आपको कीबोर्ड के लेटर्स का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि जब तक ये पता नहीं होगा कि कीबोर्ड में कौन सा लेटर कहां है तब तक आपकी स्पीड नहीं बन सकती.

IGNOU कल आयोजित करेगा प्रवेश परीक्षाएं, जानें डिटेल्‍स

2. अगला कदम सही तरीके से उंगलियों को कीबोर्ड पर रखने का है. सही तरीके से आपके दोनों हाथों की पहली उंगलिया F और J पर रखी होनी चाहिए ऐसा करने से बाकी सारी उंगलिया अपने आप सही जगह पड़ने लगेंगी.

3. प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है इसलिए अगर आप कीबोर्ड के सभी लेटर्स को अच्छे से पहचान चुकें है तो अब जरूरत है रोजाना 1-2 घंटे प्रैक्टिस करने की.

Warning: जॉब इंटरव्यू के दौरान करते हैं ये 2 गलतियां तो संभल जाएं

Advertisement

4. इसके अलावा भी कुछ जाने माने टाइपिंग सॉफ्टवेयर हैं जैसे (www.keybr.com), (speedtypingonline.com), (typingstudy.com). इनकी मदद से आप आसानी से टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं.

IBPS PO 2017: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

5. आपको जानकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन कई बार आपके बैठने का तरीका भी आपकी स्पीड पर असर डालता है. इसलिए टाइपिंग करते समय हमेशा पैरों को फर्श पर और अपनी कलाई को कीबोर्ड के संतुलन में रखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement