Advertisement

हिजाब पहनी छात्रा को नेट परीक्षा देने से रोकने के मामले में यूजीसी को नोटिस

परीक्षा में हिजाब पहनकर गई महिला को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देने की वजह से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने यूजीसी से पूछा सवाल... कहा-  क्यों नहीं दी इजाजत ?

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • ,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

हाल ही में हुई नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)  परीक्षा में हिजाब पहनकर गई महिला को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (DMC) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को नोटिस भेजकर पूछा है कि हिजाब पहनी एक छात्रा को यूजीसी नेट परीक्षा में बैठने की इजाजत क्यों नहीं दी गई.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा उमाय्या खान ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि हिजाब पहने होने की वजह से उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी.  उन्होंने दावा किया था कि जब वह रोहिणी में परीक्षा केंद्र पहुंची तो उनसे हिजाब उतारने के लिए कहा गया. घटना के बाद, आयोग ने यूजीसी के सचिव को नोटिस भेजकर कहा, ‘‘यह धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव का स्पष्ट मामला है और इसे राष्ट्रीय मुख्यधारा से दूर रखने की एक कोशिश है.’’

Advertisement

UGC NET 2018: हिजाब नहीं हटाया तो महिला को Exam देने से रोका

आयोग ने कहा, ‘‘ इसका कोई कानूनी या संवैधानिक आधार नहीं है. केरल उच्च न्यायालय हिजाब (सर पर स्कार्फ और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनी) मुस्लिम महिलाओं को परीक्षा देने की इजाजत दे चुका है. उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश जारी करके कहा था कि मुस्लिम और सिख महिलाओं के धार्मिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए.

नहीं हटाया हिजाब, दिल्ली और गोवा में 2 छात्राओं को NET परीक्षा में बैठने से रोका

आयोग के एक अधिकारी ने बताया, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने यूजीसी के सचिव से पूछा है कि क्यों भेदभाव होने दिया गया और हिजाब पहनी मुस्लिम महिला को नेट परीक्षा देने से रोककर की गई नाइंसाफी को वे कैसे ठीक करेंगे और भविष्य में इस तरह की नाइंसाफी का दोहराव रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

इसी तरह की घटना गोवा में भी सामने आई है, जहां 24 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि हिजाब उतारने से मना करने पर नेट की परीक्षा करा रहे अधिकारियों ने उन्हें इम्तिहान देने की इजाजत नहीं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement