Advertisement

UGC NET Exam 2018: परीक्षा केंद्र में इन चीजों पर रोक

UGC NET Exam 2018: परीक्षा केंद्र में इन चीजों पर रोक, जानें- परीक्षा का समय..

प्रतीकात्मक फोटो (फोटो: getty images) प्रतीकात्मक फोटो (फोटो: getty images)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानी NET 2018 की परीक्षा का आयोजन कल (8 जुलाई) को होगा. सीबीएसई असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. नेट पास करने वाले छात्र किसी भी विश्वविद्यालय या आयोग द्वारा निकाली जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए योग्य होते हैं.

Advertisement

इस साल नेट की परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें इस साल जेआरएफ के लिए उम्रसीमा को 28 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है. साथ ही परीक्षा पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.

बता दें, सीबीएसई ने कुछ दिन पहले नेट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in जारी कर दिए है. ऐसे में छात्र बिना एडमिट कार्ड के न जाएं. इसके बिना परीक्षा केंद्र में आपको एंट्री नहीं मिलेगी. इसी के साथ आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे.

8 जुलाई को होगा CBSE UGC NET 2018 का आयोजन, जानें- परीक्षा से जुड़ी हर बात

इन चीजों पर लगी रोक

जैसा ही हर परीक्षा में होता है वैसे ही इस परीक्षा में भी परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जा सकते. जैसे-  घड़ी, लॉग टेबल, मोबाइल फोन आदि. किताब या किसी भी तरह के नोट्स ले जाने पर भी मनाही है.

Advertisement

जानें- परीक्षा का पैटर्न

इस बार नेट परीक्षा देने वालों छात्रों को दो पेपर देने होंगे.

NET पेपर 1- पहला पेपर 100 नंबर का होगा. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल के लिए 2 अंक होंगे.

NET पेपर 2- दूसरा पेपर 200 नंबर का होगा. जिसमें 100 सवाल होंगे और सभी सवाल अनिवार्य होंगे.

CBSE UGC NET 2018: पेपर 1 में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, यूं करें तैयारी

जानें- क्या होगा समय

NET पेपर 1- पहले पेपर का समय सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा.

NET पेपर 2- दूसरे पेपर का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement