Advertisement

नोटबंदी : UGC चला रहा है कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शन कैंपेन

यूजीसी ने जारी किए निर्देश. कैसलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर यूनिवर्सिटीज और एफिलिएटेड इस्टीट्यूट्स को चलाना होगा अवेयरनेस प्रोग्राम.

awareness campain among students on cashless and digital transactions awareness campain among students on cashless and digital transactions
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने विभि‍न्न यूनिवर्सिटीज और एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो छात्रों और विभि‍न्न दुकानदारों को कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन के प्रति अवेयर करें. इसके लिए वो एक महीने का अवेयरनेस कैंपेन चलाएं.

प्राइवेट स्कूल 1 KM के दायरे में रहने वाले बच्चों को एडमिशन दें: सिसोदिया

यूजीसी ने इसमें नेशनल सर्विस स्कीम (NSS)और नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) को भी साथ आने को कहा है. NSS और NCC के वॉलंटियर कैंपस के बाहर स्थि‍त किसी भी एक मार्केट को अडॉप्ट करेंगे और उस बाजार में जितने भी दुकानदार हैं, उन्हें कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में बताएंगे. दुकानदारों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित करेंगे और उसके लाभ बताएंगे.

Advertisement

इसी तरह का कैंपेन IITs और NITs में भी चलाया जाएगा. यही नहीं देशभर में जितने भी स्टेट-फंडेड इंस्टीट्यूट्स हैं, उन सभी में यह कैंपेन चलाया जाएगा.

11 भाषाओं में फिल्म बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह

सभी कैंपस में कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन को पूरी तरह अडॉप्ट कर लिया गया है या नहीं, इस अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान ही UGC सुनिश्च‍ित कर लेना चाहता है. इस पूरे कैम्पेन का यह अहम हिस्सा है.

यूजीसी सेक्रेटरी जसपाल संधू ने कहा कि विभ‍िन्न शैक्षण‍िक संस्थानों में उच्च शि‍क्षा ले रहे छात्रों को इस मुहिम से जाेड़ना इसलिए उचित है, क्योंकि डिजिटल इकोनॉमी से सबसे ज्यादा लाभ उन्हें ही होने वाला है.

आईआईटी और एनआईटी में 50 फीसदी रह गई है फैकल्टी


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement