Advertisement

भारत में हेल्थ जर्नलिज्म कोर्स शुरू करेगा यूनिसेफ

यूनिसेफ ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए हेल्थ जर्नलिज्म कोर्स शुरू करने का प्लान किया है. इससे पहले पायलट कोर्स आईआईएमसी में संपन्न हो चुका है.

Unicef-New Course Unicef-New Course
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

वैसे तो यूनिसेफ दुनिया भर में कई कोर्स व कार्यक्रम चलाता रहता है लेकिन इस बीच उसने भारत के बहुप्रतिष्ठित मीडिया संस्थान (आईआईएमसी) में पब्लिक हेल्थ जर्नलिज्म में शॉर्ट-टर्म कोर्स शुरुआत करने का प्लान किया है. वे इसका ई-वर्जन भारत में शुरू करेंगे.

यूनिसेफ ने इस कोर्स को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन और जॉर्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ की मदद से तैयार करने का प्लान किया है.

Advertisement

इस कोर्स का पायलट कोर्स की तीन माह तक आईआईएमसी में चला और सफलतापूर्वक संपन्न हुए इस कोर्स में कुल 40 जन शामिल रहे. इस मुहिम से जुड़े अधिकारी इस कोर्स को आईआईएमसी-दिल्ली के अलावा राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व असम तक पहुंचाने के भी मूड में हैं. वे इस कोर्स का फायदा सुदूर इलाकों में भी पहुंचाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement