Advertisement

बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, लेकिन डेटशीट के लिए छात्रों को अभी करना होगा इंतजार

10 मिनट के अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 4 मई से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. आगे उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

cbse board exams date cbse board exams date
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान
  • 10 जून तक चलेंगी परीक्षाएं, 15 जुलाई को रिजल्ट
  • सोशल मीडिया पर डेटशीट को लेकर मायूसी

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन डेटशीट के लिए स्टूडेंट्स को अब भी इंतजार करना होगा. गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने तारीखों की घोषणा की. 10 मिनट के अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 4 मई से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 

आगे उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. स्कूलों को 10वीं और 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी. हालांकि डेटशीट को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, जिससे स्टूडेंट्स में निराशा भी है. सोशल मीडिया पर डेट सीट को लेकर स्टूडेंट्स की मायूसी देखी गई.  

Advertisement

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है. मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने बुधवार के बयान में स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. 

ट्वीट में चूक कर बैठे शिक्षा मंत्री 

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में बड़ी चूक कर दी. चूक ये थी कि शिक्षा मंत्री जी ने सीबीएसई की जगह किसी और यूजर का ट्विटर हैंडल टैग कर दिया. उन्होंने CBSE के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 की जगह sharjeel sohail नाम के शख्स को टैग कर दिया. इस पर यूजर्स ने मजे भी लिए. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement