Advertisement

ट्रेड फेयर में स्कूली छात्रों के लिए बेहतरीन पहल, सीख रहे बाइक राइडिंग

दिल्ली के ट्रेड फेयर में दिल्ली पुलिस और होंडा ने लगाया स्पेशल रोड सेफ्टी कॉर्नर. छोटे बच्चों और युवाओं को सिखा रहे राइडिंग और ट्रैफिक रूल्स...

Trade Fair and Kids Trade Fair and Kids
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

देश और राजधानी में रोड एक्सीडेंट के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रेड फेयर के यातायात मंडप में होंडा की मदद से एक स्पेशल रोड सेफ्टी कार्नर डिजाइन किया है. यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को ट्रैफिक नियमों से वाकिफ कराया जा रहा है.

राइडिंग के साथ रूल्स सीख रहे बच्चे...
अमूमन बच्चों को उनके माता-पिता राइडिंग नहीं करने देते मगर यहां मामला उलट है. यहां बच्चे होंडा CRF 50 बाइक्स पर ड्राइविंग गियर्स के साथ बाइक राइडिंग का मजा लेने के साथ-साथ ट्रैफिक रूल्स भी सीख रहे हैं. बाइक राइड से पहले हेलमेट पहनना, रेड लाइट पर जेब्रा क्रासिंग से पहले रुकना, बाइक चलाने की बारीकियां भी इन छात्रों को सिखाई जा रही है.
होंडा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस पहल से न सिर्फ छात्रों को रोड सेफ्टी नियमों की जानकारी मिल रही है बल्कि खेल-खेल में इनके मन का डर भी दूर हो रहा है. स्कूली छात्रों ने आजतक से बातचीत में कहा कि इस एक्टिविटी से उन्हें रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स की जानकारियां मिलीं. साथ ही छात्रों ने हेलमेट पहनने और नियमों का पालन करने जैसी जानकारियों को अपने मम्मी पापा से शेयर करने की भी बात कही.

Advertisement

बड़ों के लिए भी हैं मौंके...
बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी यहां कई एक्टिविटीज हैं. युवाओं को नैरो प्लैंक एक्टिविटी खूब रास आ रही है. इस एक्टिविटी के मार्फत लोगों को अधिक ट्रैफिक में संकरी जगह निकलने और बैलेंस बनाना सिखाया जा रहा है. इस एक्टिविटी के लिए होंडा की खास नावी बाइक भी फेयर में मौजूद है. यब बाइक खासतौर पर लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी है. ट्रेड फेयर घूमने आई अंकिता ने बताया कि होंडा की ये एक्टिविटी उन्हें काफी मजेदार लगी. खासतौर पर होंडा की नावी बाइक राइड करना अंकिता के लिए बेहतरीन अनुभव रहा.

गौरतलब है कि इस रोड सेफ्टी एक्टिविटी का मेन फोकस स्कूली बच्चे हैं. 9 से लेकर 12 साल के बच्चों को इंस्ट्रक्टर इस पैवेलियन में बाइक राइडिंग से जुडी अहम चीजों से रू-ब-रू करा रहे हैं. इनमें हेलमेट, ट्रैफिक साइन से लेकर सही राइडिंग पोस्चर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement