Advertisement

UP Board 10th-12th Result 2023: यूपी बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड, सौ साल में पहली रचा ये कीर्तिमान

यूपी बोर्ड रिजल्ट के मामले में इस बार नया रिकॉर्ड बन रहा है. बोर्ड की नजर पिछले 100 वर्ष के रिकॉर्ड पर थी, जिसे तोड़ते हुए एक बार फिर सबसे जल्दी 25 अप्रैल को बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई है.

25 अप्रैल को आ रहा यूपी बोर्ड रिजल्ट (Image:PTI) 25 अप्रैल को आ रहा यूपी बोर्ड रिजल्ट (Image:PTI)
पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

UP Board 10th-12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इस बार परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक घोषित करने तक का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 यानी आज मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज  से दोपहर डेढ़ बजे घोषित होगा. 

इस बार यूपी बोर्ड की वर्ष- 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा कराए संपन्न कराकर करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ चुका है. अब बोर्ड की नजर पिछले 100 वर्ष के रिकॉर्ड पर थी, जिसे तोड़ते हुए एक बार फिर सबसे जल्दी 25 अप्रैल को बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई है. इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था. इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था.

Advertisement

UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download

UP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download

इसके पूर्व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी. हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को संपन्न हुई. इसके बाद 18 मार्च से प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कराया गया. कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक कराया जाना था, लेकिन बोर्ड ने पहली बार परीक्षकों को प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन शुरू कराया, जिसके चलते यह कार्य तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही संपन्न हो गया.

UP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE Updates

मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए थे. अब परिणाम घोषित किए जाने को लेकर तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है. शासन की हरी झंडी मिलने पर पिछले 100 वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए यूपी बोर्ड 27 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित कर सकता है. पिछले 100 वर्ष में दो बार अप्रैल में परिणाम घोषित हुआ है. एक बार 2018 में 29 अप्रैल को और दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को, ऐसे में बोर्ड नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में तेजी से जुटा है. बोर्ड मुख्यालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशक / सभापति डा महेन्द्र देव, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल रिजल्ट की घोषणा करेगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement