Advertisement

यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान

इस साल परीक्षाओं में कुल 60 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. हाईस्कूल की परीक्षा में 34 लाख 4 हजार 715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 56 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षाएं दो पालियों सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेंगीं.

यूपी बोर्ड की परीक्षा यूपी बोर्ड की परीक्षा
विजय रावत
  • लखनऊ,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2017 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 मार्च से एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेंगी.

इस साल परीक्षाओं में कुल 60 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. हाईस्कूल की परीक्षा में 34 लाख 4 हजार 715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 56 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षाएं दो पालियों सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेंगीं.

Advertisement

परीक्षा कराने के लिए पूरे यूपी में 11500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और 11 मार्च को इन चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इन्हें ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाएं इसके पांच दिन बाद यानी 16 मार्च से आरंभ होंगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement