Advertisement

UP BOARD: यहां देखें रिजल्‍ट, 10वीं में सौम्‍या पटेल अौर 12वीं में साक्षी वर्मा ने किया टॉप

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस बार तकरीबन 68 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

UP board results UP board results

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है. इस बार तकरीबन 68 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. 10वीं की परीक्षा में 87.66 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 87.99 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं.

12वीं में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी वर्मा ने 98.02 फीसदी अंको के साथ टॉप किया. 10वीं में रायबरेली की सौम्‍या पटेल ने टॉप किया है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट 91.11 फीसदी और लड़कों का 84.82 फीसदी है.
जेलों में बंद 105 स्‍टूडेंट्स में से 95 फीसदी ने 10वीं परीक्षा में सफलता पाई है.

Advertisement

पिछले सालों के परिणाम फीसदी में


साल 10वीं 12वीं
2015 83.74 88.83
2014 86.71 92.21

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद ‘UP Board results’ पर जाएं, यहां दिए गए बॉक्‍स में अपना रोलनंबर लिखें. नतीजे आपके सामने होंगे.

10वीं, 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी को शुरू हुई थी. 10वीं के एग्‍जाम 9 मार्च और 12वीं के 21 मार्च को खत्‍म हुए थे.

नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement