Advertisement

UP BOARD: किसान की बेटी सौम्‍या ने किया 10वीं में टॉप

यूपी बोर्ड 2016 की हाईस्कूल की परीक्षा में रायबरेली के विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज की सौम्‍या पटेल ने 98.67 फीसदी नंबर के साथ टॉप किया है. जानें उनके बारे में.

Saumya Patel tops UP Class X 2016 exams Saumya Patel tops UP Class X 2016 exams

यूपी बोर्ड 2016 की हाईस्कूल की परीक्षा में रायबरेली के विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज की सौम्‍या पटेल ने 98.67 फीसदी नंबर के साथ टॉप किया है. जानें उनके बारे में.

सफलता का मंत्र:
सौम्या ने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया, 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो '. रिवीजन करते रहें ताकि पि‍छली चीजें भूल न जाएं. सवालों की प्रैक्टिस करते रहें.

Advertisement

परिवार ने किया सपोर्ट :
सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं. वे कहती हैं कि मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया. मेरा घर लखनऊ रोड पर रायबरेली से थोड़ा दूर सरांवा गांव अमावां में है. वहां बेहतर स्कूल नहीं है इसलिए वहां से 22 किमी दूर बुआ के पास रहकर पढ़ाई करती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement