Advertisement

CM बनते ही @yogi_adityanath से @myogiadityanath हुए योगी, जाने क्यों ऐसा किया

जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, हर ओर उन्हीं की चर्चा है. लोग उनके बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं.

योगी का ट्विटर हैंडल योगी का ट्विटर हैंडल

UP के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया ट्विटर हैंडल शुरू किया है. @myogiadityanath नाम से उनके इस नए ट्विटर हैंडल को शुरू करने की वजह किसी को समझ नहीं आ रही. लोग सोच रहे हैं कि जब पहले से उनका ट्विटर अकाउंट @yogi_adityanath नाम से था तो आखिर योगी को ये नया अकाउंट क्यों शुरू करना पड़ा.

सावधान! योगी जी काम पर हैं, अचानक थाने पहुंचकर बोले- यूपी में होगा कानून का राज

Advertisement

बदलना चाहते हैं छवि
जानकार कहते हैं कि यूपी का सीएम बनने के बाद उन्हें अपनी छवि बदलने की नसीहत मिल रही है. ये उस दिशा में उठाया गया पहला कदम हो सकता है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का सीएम बनने से पहले योगी का पुराना ट्विटर अकाउंट था. ट्विटर यूजर्स का दावा है कि इस अकाउंट पर योगी ने कई ऐसे ट्वीट किए थे, जो विवादित रहे थे. चूंकि इन्हें चुन-चुनकर डिलीट करना मुश्किल भरा काम था इसलिए ये नया अकाउंट शुरू किया गया है. योगी के पुराने अकाउंट को अब एक्सेस नहीं किया जा सकता है.

वेबसाइट पर अभी भी पुरानी छवि हालांकि सीएम योगी की वेबसाइट कुछ और ही बयां कर रही है. इसमें योगी की छवि और उनके लेखों पर डालिए एक नजर-

सबका साथ सबका विकास
चूंकि सीएम एक्शन मोड में हैं और वे हर रोज कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जो सुर्खियों में है, इसलिए भी उन्हें अब एकं नए ट्विटर अकाउंट की जरूरत महसूस हो रही थी. दरअसल, उनकी कट्टर हिंदुत्व वाली छवि को तोड़ने के लिए यह करना आवश्यक था.पर लगता है जल्‍द ही उन्‍हें अपनी वेबसाइट में काफी कुछ बदलाव की जरूरत महसूस होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement