Advertisement

UP में पांच साल का होगा कुलपतियों का कार्यकाल: राम नाइक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि अब प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा.

राज्यपाल राम नाइक राज्यपाल राम नाइक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि अब प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा. कुलाधिपति नाइक ने जौनपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कुलपति सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की. नाइक ने कहा, 'मैंने इसका प्रस्ताव भेज दिया है, कुलपति का कार्यकाल बढ़ने से उच्च शिक्षा व्यवस्था में स्थिरता आएगी और शिक्षा पारदर्शी होगी.'

उन्होंने कहा कि डिग्री का काफी हद तक दुरुपयोग हो रहा था. इसको रोकने के लिए विशेष कोडिंग का इंतजाम होगा. अब परीक्षाएं समय से हो रही हैं और शैक्षणिक सत्र भी नियमित हो गए हैं.'

Advertisement

कुलपतियों के सम्मेलन में शिरकत करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में पत्रकारों से भी बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'अभी तक चार विश्वविद्यालयों में ही छात्र संगठन के चुनाव होते रहे हैं. मेरा प्रयास है कि अब सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव हो.'

विश्वविद्यालयों पर लागू होने वाले ड्रेस कोड को लेकर राज्यपाल नाइक ने कहा कि यह वेशभूषा स्वदेशी होनी चाहिए. इसमें विदेशी का प्रचलन समाप्त होना चाहिए. नाइक ने कहा, 'इस सम्मेलन के जरिये मुझे भी अपने कार्यकाल की समीक्षा करनी थी, जो काफी हद तक संतोषजनक पाया गया .'

शिक्षकों की कमियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय को गंभीरता से लिया गया है. उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में राज्य के सभी 25 विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement