Advertisement

पुणे की श्रुति ने CDS एग्जाम में लड़कियों में टॉप कर रचा इतिहास

पुणे शहर की रहने वाली श्रुति विनोद श्रीखंडे ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में लड़कियों में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Shruti Shrikhande (facebook) Shruti Shrikhande (facebook)
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

पुणे शहर की रहने वाली श्रुति विनोद श्रीखंडे ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में लड़कियों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस एग्जाम का आयोजन संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की ओर से किया गया था. बता दें, UPSC CDS परीक्षा का रिजल्ट 2 फरवरी को जारी कर दिया गया था.

घर में खोला स्कूल और फिर पूरे गांव को दी फ्री में शिक्षा!

Advertisement

रिजल्ट जारी होने के बाद श्रुति ने मीडिया रिपोर्ट्स से कहा-'मेरा सपना था कि मैं सशस्त्र बल में शामिल हूं. इसलिए मैंने सीडीएस में भाग लिया और इसे पास किया. श्रुति की 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल पुणे से हुई. वह पुणे के आईएलएस से लॉ की स्टूडेंट हैं. श्रुति एक सैन्य अधिकारी की बेटी हैं. श्रुति अब चेन्नई के अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA)) जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां उनका कोर्स अप्रैल से शुरू होगा.

झोपड़ी में रहती हैं ये 'दादी मां', जानें- क्यों PM मोदी ने की तारीफ

बता दें, सीडीएस परीक्षा का आयोजन ओटीए के 107वें शॉर्ट सर्विस कमीशन फॉर मेन (गैर तकनीकी) पाठ्यक्रम और महिलाओं के लिए 21वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (गैर-तकनीकी) के लिए देशभर में किया गया था. इसमें 232 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए जिनमें 51 महिलाएं शामिल हैं. लड़कों में निपुण दत्ता ने टॉप किया है.

Advertisement

खेती के लिए छोड़ दी इंजीनियरिंग, ऐसे शुरू किया खुद का बिजनेस

बेटी की सफलता पर श्रुति की मां ने कहा, 'बचपन से, वह खूब पढ़ाई करती थी और अपने लक्ष्य को लेकर केंद्रित थी. हम इस बात को लेकर आश्वास्त थे कि उसका नाम मेरिट सूची में आएगा लेकिन वह पहले स्थान पर आएगी और परीक्षा में टॉप करेगी, इसे लेकर हैरान है. श्रुति के परिजनों ने कहा कि वह हमेशा राष्ट्र की सेवा के लिए इच्छुक थी और उसके सेना में शामिल होने पर परिवार को गर्व है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement