Advertisement

अब योगी सरकार कुम्हारों को देगी रोजगार, ये है नई योजना

योगी आदित्यनाथ सरकार माटी कला के माध्यम से कुम्हारों को रोजगार देगी ... ला रही है ये नई योजना... ऐसे मिलेगा मौका...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुम्हारों के लिए माटी कला बोर्ड के जरिए मिट्टी के बर्तनों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इसके लिए अब कुम्हारों को प्रशिक्षित कर सस्ता ऋण मुहैया कराया जाएगा.  खादी ग्रामोउद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के अनुसार, सरकार प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगाने के बाद मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा देने जा रही है.  इसीलिए माटी कला से जुड़े कामगारों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की योजना है.

Advertisement

उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया "मिट्टी का बर्तन बनाने वाले कितने लोग है, उनका सर्वे हो रहा है. इससे पहचान होगी कि इस कला में कौन-कौन लोग जुड़े हैं. सर्वे में हम यह भी जानकारी कर रहे हैं कि उनके पास मिट्टी बनाने का कोई इंतजाम है या नहीं है.  अगर नहीं है तो उन्हें सबसे पहले पट्टा दिलाया जाएगा." उन्होंने बताया, "कुम्हारों को मिट्टी खनन के पट्टे देने के साथ ही उनको प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा.  आने वाले समय में कुम्हारों को टूलकिट भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा कुम्हारों के उत्पादों की मार्केटिंग में सरकार पूरा सहयोग करेगी. "

प्रमुख सचिव के अनुसार, "जिलों में कच्चे माल के लिए तालाबों में मिट्टी खुदाई के पट्टे दिए जाएगें. मिट्टी बर्तनों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए कुम्हारों को नई डिजाइन देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.  इन्हें बिजली से चलने वाला कुम्हारी चाक, पगमिल और उनके समूह को आधुनिक भट्ठियां भी दी जाएंगी. "

Advertisement

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने इस बाबत सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को गुरुवार को निर्देश दिया है कि कुम्हार वर्ग के लोगों को तालाबों से मिट्टी निकालने के लिए मुफ्त में पट्टा दिला कर उनकी जीविका के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाए.  उत्तर प्रदेश सरकार ने मिट्टी व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति को मजूबत बनाने और इस कार्य में प्रोत्साहित करने के लिए जुलाई 2018 में माटी कला बोर्ड का गठन किया था.

आगरा के धर्मवीर प्रजापति बोर्ड के अध्यक्ष हैं. बोर्ड में अध्यक्ष सहित कुल 10 अशासकीय सदस्य नामित किए गए हैं.  इस बोर्ड का उद्देश्य मिट्टी के उपकरणों को बाजार मुहैया कराना, कारीगरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और उन्हें अपने उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement