Advertisement

इस महिला ने तराशा नेत्रहीनों के अंदर का हुनर, दी पहचान

नेत्रहीन लोगों को नया जीवन देने वाली 'जोनिता फिगरेडो' ने अपने नेक इरादों से उन्होंने वो कर दिखाया है, जो काबिले-ए-तारीफ है. जानते हैं उनके बारे में....

joanita figueredo joanita figueredo

एक हीरे की चमक तब तक दुनिया के सामने नहीं आ सकती जब तक उसे तराशने के लिए एक जौहरी ना हो. हुनर हर किसी के पास होता है, बस जरूरत है उस इंसान की, जो उस हुनर को दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दे. ऐसी ही एक कहानी है मुबंई में स्‍पा चलाने वाली 'जोनिता फिगरेडो' की.

मोदी की नोटबंदी के समर्थक रहे हैं अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड

Advertisement

उन्होंने उन लोगों के अंदर से हुनर तलाशा है, जिन्हें समाज ने लाचार समझकर नौकरी पर रखने के लिए मना कर दिया. या यूं कहें कि समाज उन लोगों के लिए सिर्फ और सिर्फ 'तरस' की भावना रखता है.

मुबंई में स्थित 'METTA SPA' की सबसे बड़ी खासयित ये है कि यहां के सभी एम्पलॉइज नेत्रहीन हैं. जोनिता कहती हैं कि 'old medicine hospital से foot reflexology' सीखकर उन्होंने तय किया कि वहनेत्रहीन छात्रों को 'foot reflexology' की शिक्षा देंगी. ताकि वह खुद को और लोगों से अलग ना समझें.

 मिलिए 20 साल की श्रद्धा शशिधर से, मिस यूनिवर्स 2017 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

उन्होंने कहा कि साल 2007 में अपने पति से पैसे उधार लेकर foot reflexology massage सेंटर ('METTA SPA') खोला. उस दौरान उनके पास सिर्फ 4 स्टूडेंट्स थे. लेकिन आज 15 एम्पलॉइज की टीम 'METTA SPA' में काम कर रही है. साथ ही वह और नेत्रहीन स्टूडेंट्स को गाइड कर रही हैं.

Advertisement

पहले उनके स्टूडेंट उनसे कहते थे कि लोग हमें चैरिटी में पैसे दे देते हैं पर नौकरी पर कोई नहीं रखता है. क्या हम और लोगों से अलग हैं? क्या हमारे अंदर कोई कमी है? इस पर जोनिता ने कहा 'ok let's prove that we are the best'

जोनिता ने कहा कि भले ही वह आंखों से नही देख पा रहे हैं पर जब मैं उन्हें देखती हूं तो उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी देखकर अच्छा लगता है. आज वह अपने खुद के पैसों से अपना शौक पूरा कर रहे हैं, ट्रैवल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement