Advertisement

डीयू के हॉस्टल में पानी की किल्लत

मुखर्जी नगर स्थित डीयू के राजीव गांधी महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राएं पानी की किल्लत से परेशान हो गई हैं. छात्राओं ने प्रॉक्टर के नाम एक खुला खत भी लिखा है.

DU LOGO DU LOGO
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

मुखर्जी नगर स्थित डीयू के राजीव गांधी महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राएं पानी की किल्लत से परेशान हो गई हैं. छात्राओं ने प्रॉक्टर के नाम एक खुला खत भी लिखा है.

छात्राओं ने इसमें लिखा है कि पत्र लिखते हुए उन्हें खेद हो रहा है लेकिन हॉस्टल की स्थिति ऐसी है कि मजबूरी में हमें यह करना पड़ रहा है. इस हॉस्टल में करीब 500 छात्राएं रहती हैं.

Advertisement

कई छात्राओं का कहना है कि कभी-कभी ब्रश और नहाने तक के लिए नहीं होता है. ऐसी स्थिति में भला कोई कैसे पढ़ाई कर पाएगा. छात्राओं ने कहा है कि हम वाईफाई या कोई महंगी चीज नहीं मांग रहे हैं बल्कि पानी मांग रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement