Advertisement

बिहार: यूनिवर्सिटी ने छात्रा के एडमिट कार्ड पर लगाई बिकनी वाली फोटो

बिहार की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार यूनिवर्सिटी अपने अजीबगरीब एडमिट कार्ड को लेकर विवादों में है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • पटना,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

बिहार की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार यूनिवर्सिटी अपने अजीबगरीब एडमिट कार्ड को लेकर विवादों में है. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड में एक छात्रा की फोटो के स्थान पर बिकनी पहने एक महिला की फोटो थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट अनुसार, विश्वविद्यालय से संबंधित एसएमजे कॉलेज (मुधबनी) की फाइनल ईयर की छात्रा के साथ यह मामला हुआ है. बता दें कि सोमवार को होम साइंस ऑनर्स की इस स्टूडेंट ने प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और खुद की तस्वीर के साथ नया एडमिट कार्ड जारी करने की मांग की है.

Advertisement

CBSE 10th Exam: छात्रा को दिया गणित का गलत पेपर, दोबारा होगी परीक्षा

वहीं परीक्षा की शुरुआत मंगलवार से होनी है और उम्मीदवार के पास नया एडमिट कार्ड जारी करवाने के लिए एक दिन का वक्त है. छात्रा का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के वक्त साइन करने से पहले मैंने सभी कागज चेक किए थे. हालांकि जब मैंने एडमिट कार्ड का प्रिंट-आउट निकाला तो मैं यह तस्वीर और साइन देखकर चौंक गई.

दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद का कहना है कि प्रशासन ने कुछ नहीं किया है, क्योंकि परीक्षा से संबंधित सभी औपचारिकताएं विश्वविद्यालय की ओर से की जाती है. वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोलर कुलानंद यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही यह आपत्तिजनक तस्वीर डिलीट करने के आदेश दिए गए हैं और इसके स्थान पर परीक्षार्थी की फोटो लगाने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

प्रोफेसर के कमेंट पर छात्राओं का विरोध, FB पर डाली टॉपलेस फोटो

हालांकि विश्वविद्यालय ने इस मामले से दूरी बना ली है और इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि गलती उनकी ओर से नहीं हुई है. साथ ही बाद में यह फोटो एडमिट कार्ड से हटा ली गई है. कंट्रोलर ने ये भी कहा कि हम इस गलती को लेकर जांच करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement