Advertisement

West Bengal Board: संजीबानी देबनाथ ने किया 10वीं में टॉप, देखें मार्क्स

वेस्ट बंगाल बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जानें टॉपर्स के नाम

WBBSE West Bengal Board Class 10 Result WBBSE West Bengal Board Class 10 Result
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं परीक्षा (WBBSE West Bengal Board Class 10 Result) का रिजल्ट जारी हो गया. इस साल 85.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले साल 85.65 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी.

ये हैं वेस्ट बंगाल 10वीं बोर्ड के टॉपर

- पहले स्थान पर संजीबानी देबनाथ ने हासिल किया है, जिन्होंने 700 में से 689 मार्क्स हासिल किए हैं.

Advertisement

- दूसरा स्थान श्रीशेंदू साहा ने हासिल किया है, जिन्होंने 700 में से 688 मार्क्स हासिल किए हैं.

- तीसरा स्थान मयूरक्षी साहा, निलाबजा दास और मरिनमॉय मोंडल ने हासिल किया है. तीनों ने  700 में से 687 मार्क्स हासिल किए हैं.

बता दें, इस साल करीब 10वीं की परीक्षा में करीब 11, 02,921 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 6, 21,266 लड़कियां और 4, 81,555 लड़के थे. बता दें, परीक्षा 2,819 परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई थी.

NEET Result: बिहार की कल्पना ने किया टॉप, मिले 99.99 पर्सेंटाइल

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

- सबसे पहले www.wbbse.org या www.wbresults.nic.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

West Bengal Board: 10वीं के रिजल्ट घोषित, 85.49% छात्र हुए पास

- फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें.

Advertisement

- उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement