Advertisement

सिंगुर आंदोलन बनेगा इतिहास की किताबों का हिस्सा

सिंगुर आंदोलन को पश्च‍िम बंगाल के इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. जानिये क्या है पूरी खबर...

students students
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

पश्चिम बगांल में वामपंथी सरकार की तीन दशक लंबी सत्ता को खत्म करने वाले सिंगुर आंदोलन को इस साल से इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है.

EXCLUSIVE: पश्चिम बंगाल में बच्चे पढ़ेंगे ममता बनर्जी और TMC नेताओं पर चैप्टर

पश्च‍िम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए सिंगुर आंदोलन को किसानों के लिए यह ऐतिहासिक जीत करार दिया और कहा कि इसे कक्षा 8वीं के इतिहास की किताबों में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

ममता के राज में 'राम' हुए 'रोंग', सेकुलर हुईं स्कूली किताबें!

खबरों के मुताबिक छात्र इसी साल से सिंगुर का आंदोलर इतिहास की किताबों में पढ़ना शुरू कर देंगे.

चटर्जी ने कहा कि यह किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत है. सिंगुर आंदोलन के साथ-साथ, तेभागा आंदोलन और कृषक आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. छात्रों को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि यह देश के इतिहास में मील के पत्थरों में से एक है. चटर्जी ने कहा कि पुस्तकों का वितरण शुरू हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement