Advertisement

जब ट्विटर पर पहला ट्वीट किया गया...

हम सभी का पसंदीदा और हमेशा ट्रेंडिंग मोड में रहने वाले ट्विटर की आभाषी दुनिया में पहला ट्वीट साल 2006 में 15 जुलाई के रोज ही किया गया था.

Twitter Twitter
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

हम-सभी दुनिया के रहवासी पहली चीज के प्रति खासे आकर्षित होते हैं. एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले महिला/पुरुष. किसी भी चीज को सबसे पहले देखने वाले व करने वाले शख्स. किसी भी मामले पर सबसे पहले रिएक्शन देने वाले और आदि-आदि. पर क्या आपको मालूम है कि साल 2006 में ठीक आज ही के दिन यानी कि 15 जुलाई के रोज पहला ट्वीट किया गया था. संक्षेप में कहे तो आज ही के दिन ट्विटर की शुरुआत हुई थी.

Advertisement

1. 140 शब्दों में अपनी पूरी कहानी बयां करने और रिएक्शन की शुरुआत आज से ही हुई थी.

2. इसे जैक डॉरसी, इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआह ग्लास ने बनाया था.

3. पहला ट्वीट था Just setting up my twttr.

4. आज इसके 28.8 करोड़ सक्रिय यूजर है. यह आंकड़ा मासिक है.

5. 50 करोड़ ट्वीट हर रोज किए जाते हैं.

6. ट्वीटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत कैटी पेरी हैं. जिनतके फॉलोवर्स की तादाद 9,04,40,088 है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement