Advertisement

दुनिया का सबसे स्‍वस्‍थ देश इटली, टॉप 50 में भी नहीं पहुंच सका भारत

दुनिया में सबसे स्‍वस्‍थ देशों की सूची में इटली को पहला स्‍थान हासिल हुआ है. भारत को काफी खराब रैकिंग मिली है.

Representational Image Representational Image

दुनिया के स्‍वस्‍थ देशों की सूची जारी कर दी गई है. भारत टॉप 50 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है. ये सूची ब्‍लूमबर्ग ग्‍लोबल इंडेक्‍स ने जारी की है. इसमें इटली को पहला स्‍थान हासिल हुआ है.

कैसे बनाई गई सूची
सूची को बनाने में कई मानक महत्‍वपूर्ण थे. इनमें अनुमानित जीवनकाल, मृत्‍यु के कारण, स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जोखिम, कुपोषण, साफी पानी की उपलब्‍धता आदि को शामिल किया गया था.

Advertisement

देखिए, बिल्डिंग के बीच से गुजरती है ट्रेन, बढ़ गई फ्लैट्स की कीमत!

लिस्‍ट में कौन अव्‍वल
लिस्‍ट में पहले स्‍थान पर इटली, दूसरे पर आइसलैंड, फिर स्विटजरलैंड, सिंगापुर और ऑस्‍ट्रेलिया का नाम था.

क्‍या मतलब है पहले स्‍थान पर आने का
इटली को पहला स्‍थान मिला है यानी वहां दुनिया में सबसे कम लोग मोटापे से ग्रसित हैं. साथ ही वह ऐसा देश है जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, अनुमानित जीवनकाल और अन्‍य मानकों के अनुरूप रहने के लिए सबसे उपयुक्‍त स्‍थान है.

2040 तक पानी को तरसेंगे दुनिया के एक चौथाई बच्‍चे...

वहां के लोग पोषणयुक्‍त भोजन करते हैं और उन्‍हें दुनिया में सबसे बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं भी प्राप्‍त हैं. ऐसे में भारत का टॉप 50 में भी ना पहुंच पाना एक चिंता का विषय हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement