Advertisement

ये 5 तरह के दोस्त आपको हर कैंपस में मिलेंगे

आप किसी भी स्ट्रीम या कैंपस में पढ़ाई करें, यहां बताए जा रहे 5 तरह के दोस्त आपको हर जगह जरूर मिलेंगे...

College Students College Students
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

कॉलेज की डि‍ग्री के अलावा जो सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज होती है, वह हैं आपके दोस्त. अब इन दोस्तों में भी कई तरह के प्रकार होते हैं. कुछ आपको सहारा देते हैं तो कुछ आपकाे सि‍र्फ हंसाने के लिए होते हैं. किसी से आपके विचार भले ही न मिलें लेकिन उसके बिना दिल कहीं नहीं लगता होगा.

वैसे, आप किसी भी स्ट्रीम या कैंपस में पढ़ाई करें, यहां बताए जा रहे 5 तरह के दोस्त आपको हर जगह जरूर मिलेंगे...

Advertisement

1. विश्वासी दोस्त
ऐसे दोस्त ज्यादा नहीं होते हैं. आपकी पूरी जिंदगी में एक या दो मुश्किल से मिलेंगे जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. ये आपके लिए कभी भी जजमेंटल नहीं होते हैं. यानी किसी भी परिस्थिति में आपको स्वीकार करते हैं और आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अगर आपके पास भी कोई ऐसा दोस्त है तो समझ लीजिए कि आपको किसी बात से डरने की जरूरत नहीं.

2. डर के आगे जीतने वाला दोस्त
हम सब खूब घूमना चाहते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना चाहते हैं. कई एडवेंचर जिंदगी में करना चाहते हैं लेकिन हमेशा जरूरत से ज्यादा सोचने के कारण यह संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में आपका निर्भीक दोस्त काम आता है. वह जब कभी भी आपके साथ होता है, आप उस पल को बेहतरीन ढंग से जीते हैं.

Advertisement

3. ईमानदार दोस्त
सच कड़वा होता है लेकिन उसकी अहमि‍यत हम सब जानते हैं. कैंपस में बहुत कम ऐसे दोस्त मिलेंगे जो वाकई आपका भला चाहते होंगे. ऐसे दोस्त आपकी कमजोरियों से आपको परिचित कराते हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए कम से कम एक दोस्त तो बिल्कुल ऐसा होना चाहिए.

4. पैसा मांगने वाला दोस्त
ये भी अपनी कैटेगरी का एक मजेदार दोस्त होता है. जब देखो यह चंदा मांगने में लगा रहता है. इस दोस्त की खासियत यह होती है कि यह आपका कोई भी काम करने के लिए तैयार होता है लेकिन उसकी शर्त यही है कि यह जब कभी आपसे पैसों की मदद मांगे तो आप कभी इसे मना नहीं करेंगे.

5. इंटेलिजेंट दोस्त
अगर आपको केबीसी खेलने का मौका मिले तो आप फोन अ फ्रेंड में इसी दोस्त को फोन करना पसंद करेंगे. ज्यादातर समय आपके हर सवाल का जवाब इस दोस्त के पास होता है. एग्जाम के नोट्स भी आप इन्हीं के बनाए हुए पढ़ते हैं. परीक्षा देने से पहले इन्हीं के कमरे में धरना देने भी चले जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement