'बिहार:चिट्ठियों की राजनीति’ में देश के कुछ प्रमुख राजनेताओं की चिट्ठियां संकलित हैं. इन चिट्ठियों के जरिए आप उस वक्त की उहापोह और राजनीति को तो समझते ही हैं साथ ही चिट्ठी लिखने वाले की मन:स्थिति और उसकी राजनीति को भी समझ पाते हैं. जानिए इस किताब के बारे में विस्तार से.