इंडियन आर्मी ने दावा किया है उन्होंने हिम मानव को खोज निकाला है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी. ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है ये पैरों को निशान हिम मानव के हैं. बता दें, हिम मानव (येति) का जिक्र नेपाली पौराणिक गाथाओं में मिलता है. ये हिमालय हिमालय, मध्य एशिया और साइबेरिया में पाए जाते हैं. साल 1832 में सबसे पहले हिम मानव की जानकारी मिली थी. इसकी जानकारी पर्वतारोही बीएच होजशन ने बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के जर्नल के माध्यम से यति के बारे में जानकारी दी थी.