इतिहास बदल रहा है क्योंकि इसके पीछे एक खास वजह है. क्योंकि अब छात्रों को पढ़ाए जाने वाले इतिहास के पाठ्यक्रम में भी बड़ा बदलाव हो चुका है. NCERT की बारहवीं की किताब से मुगल इतिहास का चैप्टर हट चुका है. वहीं यूपी बोर्ड के तहत पढ़ाए जाने वाले बारहवीं क्लास के इतिहास के अध्याय से भी मुगल शासन की विदाई हो गई है.
History is changing because there is a special reason behind it. Because now there has been a big change in the syllabus of history taught to the students. The chapter on Mughal history has been removed from NCERT's Class XII book.