Advertisement

Exclusiveः जगन मोहन बोले- TDP ने मेरे जितने MP-MLA तोड़े, उन्हें केवल उतनी ही सीटें मिलीं

जगनमोहन ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में चंद्रबाबू ने पैसा और पावर के दम पर वाईएसआर कांग्रेस के 23 विधायकों को तोड़कर अपने पाले में कर लिया, 3 सांसदों को भी तोड़ ले गए, लेकिन कुदरत का इंसाफ देखिए इस चुनाव में 23 मई को टीडीपी के 23 विधायक और 3 सांसद ही जीत सके.

YSR कांग्रेस पार्टी के चीफ जगनमोहन (फोटो-TWITTER) YSR कांग्रेस पार्टी के चीफ जगनमोहन (फोटो-TWITTER)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

आंध्र प्रदेश में शानदार बहुमत पाने के बाद वाआईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम पद के लिए चयनित जगनमोहन रेड्डी ने इंडिया टुडे से लंबी बात की है. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ विशेष बातचीत में जगन मोहन रेड्डी ने दावा किया कि अगले एक साल में वह आंध्र प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बना देंगे. जगनमोहन रेड्डी ने दावा किया कि जिन-जिन सरकारी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की गुंजाइश होगी वहां रिवर्स टेंडरिंग की जाएगी. जगन मोहन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ बदले के भावना से कोई काम नहीं करेंगे.

Advertisement

जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के चुनाव नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी को भी प्रचंड बहुमत तब मिलता है, जब सरकार के खिलाफ गुस्सा हो और लोगों को एक दूसरे नेता से उम्मीद हो, जब ये दोनों फैक्टर मिलते हैं तो प्रचंड जनादेश मिलता है. जगनमोहन ने कहा कि पिता के निधन के बाद उन्होंने बेहद भावुक होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को महज डेढ़ प्रतिशत वोट मिला और ये आंध्र प्रदेश की जनता का कांग्रेस को जवाब है.

23 विधायकों का इंसाफ

पहली बार आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे जगनमोहन ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में चंद्रबाबू ने पैसा और पावर के दम पर वाईएसआर कांग्रेस के 23 विधायकों को तोड़कर अपने पाले में कर लिया, 3 सांसदों को भी तोड़ ले गए, लेकिन कुदरत का इंसाफ देखिए इस चुनाव में 23 मई को टीडीपी के 23 विधायक और 3 सांसद ही जीत सके. जगनमोहन ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू के प्रति कोई बदले की कोई भावना नहीं है.

Advertisement

भ्रष्टाचार मुक्त होगा आंध्र प्रदेश

जगनमोहन ने कहा कि वो एक साल में आंध्र प्रदेश में राज्य की तस्वीर बदलने वाले हैं. उन्होंने दावे के साथ कहा कि 1 साल के बाद राज्य में कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा. जगनमोहन ने कहा कि राज्य के जिस प्रोजेक्ट में भी करप्शन की संभावना है वो उस प्रोजेक्ट की रिवर्स टेंडरिंग करवाएंगे, और उनकी कोशिश होगी कि पिछले बार के मुकाबले ये प्रोजेक्ट 20 प्रतिशत कम दाम पर पूरे हो.

अमरावती के विकास में घोटाला

आंध्र प्रदेश के सीएम रहे राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन ने कहा कि राज्य की नई राजधानी अमरावती के विकास में कई किसानों से जमीन ले ली गई. उन्हें इसका सही मुआवजा नहीं दिया गया. जगन मोहन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मामले की जांच कराएंगे.

त्रिशंकु संसद के लिए प्रार्थना कर रहा था

लोकसभा चुनाव चुनाव 2019 पर टिप्पणी करते हुए जगनमोहन ने कहा कि उनकी तो उम्मीद थी कि इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी को 250 से ज्यादा सांसद न मिलें, ताकि केंद्र में त्रिशंकु संसद बने और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की शर्त पर वे ऐसी सरकार को समर्थन कर सकें. हालांकि जगनमोहन ने कहा कि वे अभी भी आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement