
असम में विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है और 2 मई को परिणाम आने से पहले ही राज्य में हलचल शुरू हो गई है. परिणाम से बहुत पहले ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को संभालने में जुट गई है और सूत्रों के अनुसार पार्टी के 20 से ज्यादा प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया है.
विधानसभा चुनाव के बाद असम से कांग्रेस के 22 प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया है. प्रत्याशियों को जयपुर एयरपोर्ट से फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट तक ले जाया गया है.
कांग्रेस को सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिणाम के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है.
पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस विधायक रफीक खान को प्रत्याशियों को लेकर जिम्मेदारी दी गई है.
खास बात यह है कि कांग्रेस के साथ AIUDF के भी उम्मीदवार लाए गए हैं. बदरूद्दीन अजमल की पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. सभी प्रत्याशियों को फाइल स्टार होटल फेयरमाउंट में रखा जाएगा.
वहीं एआईयूडीएफ के उम्मीदवार अमिनुल इस्लाम ने कहा, 'हमारे सभी प्रत्याशियों ने मंथन किया है और यह फैसला लिया कि विधानसभा चुनावों में कड़ी मेहनत के बाद हम सभी एक महीने की छुट्टियों पर जाएंगे. हम सभी अब जयपुर में हैं और फिर अजमेर जाएंगे. हम मक्का में हज के लिए तो नहीं जा सकते क्योंकि वह बंद हो चुका है. देखते हैं हम यहां कितने दिन रहते हैं.'