Advertisement

फ्री बिजली...5 लाख रोजगार...महिलाओं को 2 हजार, राहुल ने असम की जनता को दी 5 गारंटी

राहुल गांधी जोरहाट के मरियानी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद वह सोनितपुर के गोहपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल दो दिन के प्रचार दौरे पर असम में हैं.

राहुल गांधी दो दिन के असम दौरे पर हैं. (फाइल फोटो) राहुल गांधी दो दिन के असम दौरे पर हैं. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जोरहाट,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • दो दिन के असम दौरे पर हैं राहुल गांधी
  • पीएम मोदी की भी आज असम में जनसभा
  • राहुल जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र

विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी असम में दो दिन के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने जोरहाट में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही असम के लोगों के लिए कांग्रेस की तरफ से पांच गारंटी वाले काम भी बताए.  राहुल ने सूबे में महिलाओं को प्रति माह दो हजार रुपये और राज्य में पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही.

Advertisement

जोरहाट में रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ हम दो और हमारे दो के लिए काम कर रही है. इसमें गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए नहीं सोचा जा रहा है. बढ़ती कीमतों पर राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि आपके जेब से पैसा निकलकर पूंजीपतियों की जेब में दिया जा रहा है. मोदी सरकार यही कर रही है. 

राहुल गांधी ने दी पांच गारंटी

राहुल गांधी  ने कहा कि असम में सीएए नहीं आएगा. हम यह ना असम में ना देश में लागू होने देंगे. उन्होंने कहा कि चाय मजदूरों को हम 365 रुपये देंगे. मोदी सरकार के समय में यह 165 मिलता है. तीसरी गारंटी हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. चौथी गारंटी, महिलाओं को हर महीने का दो हजार रुपये देगी. असम में कांग्रेस पांच लाख रोजगार देगी. असम में जो भी रिक्तियां हैं उन्हें भरा जाएगा.उन्होंने कहा कि असम में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी और राज्य में शांति होगी और असम विकास की राह पर लौट आएगा.

Advertisement

इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में एक जनसभा में पहुंचे थे, जहां वो गले में 'NO CAA' लिखा एक गमछा डाले हुए नजर आए थे. राहुल ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर असम में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां सीएए लागू नहीं होगा. राहुल ने असम में छात्रों से भी बातचीत की थी. राहुल ने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, सबको बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए शांति जरूरी है.

बता दें कि असम में आज का दिन चुनावी हलचल वाला है. एक तरफ जहां राहुल गांधी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं पीएम मोदी भी आज असम दौरे पर पहुंचेंगे. वह यहां डिब्रुगढ़ में एक चुनावी रैली करेंगे.चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने बीते गुरुवार को पहली बार असम के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement