Advertisement

कोकराझार रैली में बोले PM मोदी- कांग्रेस को असम के लोगों ने रेड कार्ड दिखा दिया

असम के कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है, उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है.

कोकराझार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोकराझार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • मिशन असम पर पीएम नरेंद्र मोदी
  • कांग्रेस पर मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है, हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे, हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे, हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है, पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है, पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है, उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है.

Advertisement

कोकराझार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है, कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया, कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, NDA ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने टी गार्डन में काम करने वाले साथियों को कभी पूछा तक नहीं, हमने टी गार्डन्स में काम करने वाले मजदूर भाई-बहनों की हर चिंता के समाधान का प्रयास किया, ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया, हम कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है, जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है, अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं, कांग्रेस के झूठ, उसकी साजिश को समझिए, सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है, इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, इस पूरे महाझूठ को मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement