Advertisement

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, असम में बोले- शासन करने वालों ने दिसपुर को दिल्ली से दूर मान लिया था

असम के सिलापाथर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से दूर मान लिया. इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ. लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है. दिसपुर असम की राजधानी है.

पीएम मोदी ने असम में कई परियोजनाओं की शुरुआत की पीएम मोदी ने असम में कई परियोजनाओं की शुरुआत की
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • असम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास
  • असम के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस पर निशाना
  • चुनावों से पहले असम को मिली कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के धेमाजी जिले के सिलापाथर में कई परियोजनाओं की आज शुरुआत की. इन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. 

सिलापाथर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से दूर मान लिया. इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ. लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ा है. बता दें कि दिसपुर असम की राजधानी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर बनते भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में भी वृद्धि करना आवश्यक है. बीते वर्षों में हमने भारत में ही, रिफाइनिंग और इमरजेंसी के लिए ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाया है. इन सारी परियोजनाओं से असम और पूर्वोत्तर में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

असम में पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. बढ़ता हुआ ये आत्मविश्वास क्षेत्र का भी और देश का भी विकास करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है. आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा कि जब मैं यहां गोगामुख में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आया था तो मैंने कहा था कि यह पूर्वोत्तर भारत के विकास का नया इंजन बनेगा. आज हम इस विश्वास को अपनी आंखों के सामने धरती पर उतरता देख रहे हैं. 

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान असमिया संस्कृति को सराहा. उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से, आठ दशक पहले असमिया सिनेमा ने अपनी यात्रा, जॉयमती फिल्म के साथ शुरू की थी. इस क्षेत्र ने असम की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले अनेक व्यक्तित्व दिए हैं. नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. यहां कि कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, उद्योग पहले की सरकार की प्राथमिकता में नहीं थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से इस क्षेत्र की जमीन बहुत ही उपजाऊ रही है. असम के किसान अपने सामर्थ्य को बढ़ा सकें, उन्हें खेती की आधुनिक सुविधाएं मिल सकें, उनकी आय बढ़े, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं. मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए जितना आजादी के बाद से खर्च नहीं हुआ, उससे ज्यादा अब हमारी सरकार खर्च कर रही है. मछली व्यवसाय से जुड़े किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, इसका लाभ असम के लोगों को भी मिलेगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement