असम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी ने दस संकल्पों से असम विजय का प्लान बनाया है. घुसपैठियों को बाहर करने और स्थानीय लोगों को नौकरी का वादा किया. घोषणापत्र लॉन्च करते हुए नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है. संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं. देखिए ये वीडियो.
The BJP on Tuesday released its manifesto for Assam. BJP President JP Nadda has unveiled the Sankalp Patra. Among its ten commitments, the party also mentioned several developmental measures, including a promise to solve Assam’s flood problem, as well as protection of indigenous rights. Watch the video to know what JP Nadda said.