शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- असम की आत्मीयता मेरा सौभाग्य है. असम की खुशियों में शमिल होने आया हूं. असम सरकार ने लोगों की चिंता दूर की है. गरीबों की बड़ी चिंता अब दूर हो गई है. लोगों के जमीनी प्यार को कानूनी संरक्षण मिला. देखें वीडियो.
Assembly elections are scheduled this year in Assam. Ahead of the election, PM Narendra Modi addresses the people of Assam. PM Modi gifts 1 lakh plots to indigenous locals in Sivasagar. PM says Assam land is known for its sacrifice of the country. Watch the video to know more.