Advertisement

नालासोपारा 'कैश कांड' में अब तक 3 FIR, 9 लाख से ज्यादा कैश बरामद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले BJP के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. इसको लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है. वोटिंग से एक दिन पहले विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिला है.

नालासोपारा 'कैश कांड' में 3 FIR. (फाइल फोटो) नालासोपारा 'कैश कांड' में 3 FIR. (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले BJP के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. इसको लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है. वोटिंग से एक दिन पहले विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिला है. इस मामले में चुनाव आयोग ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है. इसी बीच खबर सामने आई है कि इस मामले में कुल 3 FIR दर्ज की गई है. दो मामलों में बीजेपी उम्मीदवार का नाम भी शामिल है. जबकि विनोद तावड़े का नाम एक एफआईआर में शामिल है. एक एफआईआर में BVA का नाम भी है.

Advertisement

9 लाख से ज्यादा की रकम मिली

जानकारी के अनुसार, इस दौरान 9 लाख 53 हजार 900 रुपये चुनाव अधिकारियों द्वार जब्त किए गए हैं. इस मामले में महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा, 'नालासोपारा में, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आचार संहिता के पालन के लिए गठित चुनाव मशीनरी का फ्लाइंग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा. फ्लाइंग स्क्वाड ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की. सभी चीजें नियंत्रण में हैं और जो भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

बीजेपी उम्मीदवार के नाम पर बुक थे 4 कमरे

जानकारी के अनुसार, होटल में कुल चार कमरे बुक थे. एफआईआर में बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक का नाम शामिल है. बुक किए गए इन कमरों से कैश मिला. वहीं, विनोद तावड़े पर प्रचार के लिए अवैध रूप से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में आने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Maharashtra Chunav 2024: प्याज, कॉटन और सोयाबीन... महाराष्ट्र में फसलों की कीमतें कैसे बन गईं चुनावी मुद्दा?

विनोद तावड़े ने क्या कहा

विनोद तावड़े ने पैसे बांटने के आरोपों पर सफाई दी है. उनका कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.

बता दें कि बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के संगीन आरोप लगे हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में बांटने आए थे. विनोद तावड़े ने कहा कि ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करनी चाहिए.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement