Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए इन 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ एनसी नेता सकीना इटू ने कुलगाम जिले के दमहाल हांजी पोरा से अपना नामांकन दाखिल किया. पीडीपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने देवसर से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि पार्टी के महासचिव महबूब बेग ने अनंतनाग सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:55 AM IST

कश्मीर की अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इन सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है. अधिकारियों ने बताया कि इन उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का एक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो, अपनी पार्टी के दो, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ एनसी नेता सकीना इटू ने कुलगाम जिले के दमहाल हांजी पोरा से अपना नामांकन दाखिल किया. पीडीपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने देवसर से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि पार्टी के महासचिव महबूब बेग ने अनंतनाग सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अपनी पार्टी के अब्दुल मजीद पद्दर ने दमहाल हांजी पोरा से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि पार्टी नेता मोहम्मद अल्ताफ मीर ने पंपोर से नामांकन दाखिल किया. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद लावे ने कुलगाम से नामांकन पत्र दाखिल किया. स्वतंत्र उम्मीदवार आसिफ नबी डार ने पुलवामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

बता दें कि पहले चरण के लिए कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. पहले चरण में जम्मू क्षेत्र की आठ सीटों पर भी मतदान हो रहा है. केंद्र शासित राज्य में 10 वर्षों बाद चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए तीन चरणों में मतदान होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement