Advertisement

Delhi election results 2025: '50 सीटों पर कंफर्म जीत, 6-7 पर क्लोज फाइट...', AAP की मीटिंग में विधायकों ने केजरीवाल को दी ये रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक हुई. बैठक में सभी उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट दी है. ये रिपोर्ट साफ बता रही है कि दिल्ली के अंदर पार्टी की 50 से ज्यादा सीटों पर कंफर्म जीत होने जा रही है.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गोपाल राय आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गोपाल राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

Delhi Election Result 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आज पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता खुद केजरीवाल ने की. पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गोपाल राय ने बताया कि इस बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई.

गोपाल राय ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक हुई. बैठक में सभी उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट दी है. ये रिपोर्ट साफ बता रही है कि दिल्ली के अंदर पार्टी की 50 से ज्यादा सीटों पर कंफर्म जीत हासिल करने जा रही है. सात से आठ सीटों पर क्लोज फाइट दिख रही है. दिल्ली की जनता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है और हमारी पार्टी सरकार बनाएगी.

Advertisement

राय ने कहा कि जिस तरह से लगातार एग्जिट पोल के द्वारा गाली गलौज पार्टी माहौल बनाने की कोशिश कर रहीहै. ऊपर से माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है लेकिन अंदर से उनकी हार की हताशा दिख रही है. कई विधायकों ने ये तथ्य सामने रखे हैं कि किस तरह से उन्हें लगातार फोन किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पैसे ले लो और बीजेपी ज्वॉइन कर लो. हम मंत्री बना देंगे. लेकिन जो तथ्य सामने दिख रहे हैं, उससे संकेत दिएख रहे हैं कि एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी साइकोलॉजिकल प्रेशर बनाकर ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है. 

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वोटों की गिनती से पहले बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में नतीजों से पहले ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है. आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को 15-15 करोड़ की पेशकश के फोन आने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement