Advertisement

केजरीवाल ने किया था जिस महिला का वोट कटने का दावा, वो बोली- 'मैंने सभी चुनावों में वोट डाला, आगे भी डालूंगी'

अरविंद केजरीवाल ने 23 दिसंबर को दिल्ली किदवई नगर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रा नामक एक महिला का परिचय कराया था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया था महिला का वोटर कार्ड होने के बावजूद उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. हालांकि, महिला का दावा है कि उसका नाम कभी मतदाता सूची से कटा ही नहीं.

 अरविंद केजरीवाल ने जिस महिला का नाम वोटर लिस्ट से कटने का दावा किया उसने ऐसा होने से इनकार किया. (Photo: X/@AAP) अरविंद केजरीवाल ने जिस महिला का नाम वोटर लिस्ट से कटने का दावा किया उसने ऐसा होने से इनकार किया. (Photo: X/@AAP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

भाजपा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर वोट हटाने के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर 'फेक नैरेटिव' बनाने के लिए एक महिला का इस्तेमाल किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वोटर लिस्ट से पात्र मतदाताओं के नाम हटाने की झूठी कहानी गढ़ने के लिए एक महिला को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया. दिल्ली के लोगों ने उनके झूठ को पकड़ लिया है.'

Advertisement

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने 23 दिसंबर को दिल्ली किदवई नगर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रा नामक एक महिला का परिचय कराया था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया था महिला का वोटर कार्ड होने के बावजूद उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. हालांकि, मंगलवार को एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में महिला ने दावा किया कि वह त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता है. उसने यह भी कहा कि वह पिछले सभी चुनावों में मतदान करती रही है और आगे भी करेगी.

वोटर लिस्ट से मेरा नाम नहीं कटा: चंद्रा

चंद्रा नाम की महिला ने कहा, 'मेरा वोट कभी नहीं कटा. मैंने हमेशा अपना वोट डाला है. मुझे नहीं पता कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा? हो सकता है उन्हें कोई गलतफहमी हुई हो. केजरीवाल किसी और महिला के बारे में बात कर रहे होंगे, लेकिन गलती से मेरी ओर इशारा कर दिया. मेरा नाम हमेशा से मतदाता सूची में था और आज भी है.' चंद्रा के पति एम. रघु ने भी कहा कि हमारा वोट कभी नहीं कटा. हम दोनों पति पत्नी का नाम हमेशा से वोटर लिस्ट में था और अब भी है. हम लंबे समय से त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर रहे हैं.

Advertisement

केजरीवाल झूठे नैरेटिव गढ़ते हैं: BJP

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'चंद्रा नाम की महिला का नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की मनगढ़ंत कहानी के बाद, यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल खुद अपने ऊपर हमले करवाते हैं और उसे मुद्दा बनाकर विक्टिम कार्ड खेलते हैं.' अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. केजरीवाल सहित AAP के अन्य नेताओं ने भाजपा पर दिल्ली भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी पार्टी का समर्थन करने वाले हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. 

हाल ही में, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP के एक प्रतिनिधिमंडल ने मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी. केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कथित तौर पर बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी. वहीं भाजपा ने AAP पर अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने और उन्हें यहां के स्थायी निवासी के रूप में पंजीकृत करने में मदद करने का आरोप लगाया है. भाजपा का आरोप है कि AAP अवैध रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली में बसाने में मदद कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement