Advertisement

'धोबी समाज के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड', दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

केजरीवाल ने आज (21 जनवरी) दिल्ली में धोबी समाज कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान कर दिया है. धोबी समाज के लिए ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,' मैं दिल्ली में धोबी समाज की मांगों को स्वीकार करता हूं.'

AAP chief Arvind Kejriwal (File Photo) AAP chief Arvind Kejriwal (File Photo)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

दिल्ली चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल दिल्लीवासियों को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है.

केजरीवाल ने आज (21 जनवरी) दिल्ली में धोबी समाज कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान कर दिया है. धोबी समाज के लिए ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,' मैं दिल्ली में धोबी समाज की मांगों को स्वीकार करता हूं.'

Advertisement

समाज की उन्नति के लिए काम करेगा बोर्ड

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,'AAP चीफ और दिल्ली का मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने के नाते में यह ऐलान करता हूं कि मैं धोबी समाज कल्याण बोर्ड का गठन करूंगा. यह बोर्ड समाज की प्रगति और उन्नति के लिए काम करेगा. समाज के लोगों के कार्य स्थलों का नियमितीकरण, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.'

छात्रों के लिए तैयार की जाएगी स्कीम

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा,'धोबी समाज के लोगों को बिजली और पानी घरेलू दरों पर दिया जाएगा. समाज के लिए बनाए जाने वाला बोर्ड धोबी समुदाय के छात्रों के लिए उचित छात्रवृत्ति की स्कीम तैयार करेगा.'

...ताकी योजनाओं का मिल सके लाभ

केजरीवाल ने आगे कहा,'समाज के लिए बनाए जाने वाला बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि समुदाय के सदस्यों को दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.' बता दें कि आज प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह बातें कहीं, जिसमें उनके साथ धोबी समाज के लोग भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement