Advertisement

दिल्ली चुनाव: AAP का पूर्वांचल के वोटरों पर फोकस, बनाई 7 टीमों की टास्क फोर्स

AAP ने पूर्वांचली वोटरों को टारगेट करने के उद्देश्य से लोकसभा क्षेत्रवार 7 टीमें बनाई हैं. ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में पूर्वांचल के वोटरों पर फोकस कर रही है. ये टीमें डोर टू डोर कैंपेन, पैम्फलेट और वीडियो के जरिए शहजाद पूनावाला समेत बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को दिखाकर पूर्वांचलियों की भावनाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं.

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोटरों को टारगेट करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स का नेतृत्व आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, AAP ने पूर्वांचली वोटरों को टारगेट करने के उद्देश्य से लोकसभा क्षेत्रवार 7 टीमें बनाई हैं. ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में पूर्वांचल के वोटरों पर फोकस कर रही है.

Advertisement

AAP के सूत्र बताते हैं कि ये टीमें डोर टू डोर कैंपेन, पैम्फलेट और वीडियो के जरिए शहजाद पूनावाला समेत बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को दिखाकर पूर्वांचलियों की भावनाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं. संजय सिंह के नेतृत्व में काम कर रही टास्क फोर्स का काम बीजेपी को पूर्वांचल के लोगों का विरोधी बताना है.

वहीं, बीजेपी ने भी अपने ध्यान पूर्वांचली समुदाय के वोट बैंक पर केंद्रित रखा है और उसके नेताओं ने व्यापक झुग्गी प्रवास अभियान चलाया है.

5 फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement