Advertisement

70 सीटों पर पहुंचने का टारगेट, हर दिन 3 जनसभा करेंगे केजरीवाल... दिल्ली चुनाव के लिए AAP का प्लान

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर पहुंचने का लक्ष्य रखते हुए आक्रामक कैंपेन की शुरुआत कर दी है. केजरीवाल हर दिन 3 छोटी-बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तारीख पास आते ही आम आदमी पार्टी ने सोमवार से अपने आक्रामक चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने छोटी-छोटी जनसभाओं के जरिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इस कैंपेन के तहत केजरीवाल हर दिन तीन छोटी-बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

उन्होंने अपने इस कैंपेन की शुरुआत सोमवार को पूर्वी दिल्ली से की, जहां उन्होंने कृष्णानगर, विश्वास नगर और गांधीनगर में जनसभाएं कीं. इससे पहले AAP ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की थी. इस लिस्ट में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, MLA's गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के नाम शामिल है. ये सभी स्टार प्रचारक दिल्ली की 70 सीटों पर प्रचार और पार्टी के लिए चुनावी भूमिका तैयार करेंगे.

मेनिफेस्टो की तैयारी में जुटी AAP?

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पहले ही दिल्ली की चुनावी मैदान में उतारा हुआ है. जो हर दिन रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसे कभी-भी जारी किया जा सकता है.

Advertisement

एक चरण में होगा मतदान

आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement