
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मतदान के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने AAP के 7 विधायकों के फोन कर उन्हें 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया है. आप नेता ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में अपना ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में हम नाम और सबूत भी साझा करेंगे.
संजय सिंह ने कहा, 'सात विधायकों (AAP के) को भाजपा से फोन आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है... हमने विधायकों से ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने और इसके बारे में शिकायत करने के लिए कहा है. अगर कोई उनसे मिले तो छुपे कैमरे से उसका वीडियो बना ले... बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है.'
प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी AAP की सरकार
संजय सिंह से जब पूछा गया कि क्या ये दावा एग्जिट पोल के कारण AAP के डर को दिखाता है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन एग्जिट पोल पर भरोसा न करें. दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस ने हमारे लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है.
संजय सिंह ने कहा कि ईसीआई मृत समान है. उन्हें दिल्ली चुनाव के अंदर हुए उल्लंघन नहीं दिख रहे. दिल्ली में पैसे बांटे गए, मतदाताओं को कंबल बांटे गए. गलती करने वाले किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने ये भी कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी नेता ने दावा किया कि उन्होंने 6 वोट डाले हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. वहीं, चुनाव के बाद जारी हुए कई एग्जिट पोल्स ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान जताया है.