Advertisement

दिल्ली चुनावः AAP ने अंतिम चरण में प्रचार के लिए बनाई आक्रामक रणनीति, आज हरभजन का रोड शो

दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम चरण में हर दल ने अपने बड़े चेहरों को मैदान में उतारने का प्लान बनाया है. आम आदमी पार्टी ने भी अंतिम चरण के लिए आक्रामक प्रचार रणनीति बनाई है. क्रिकेटर से राजनेता बने राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह की भी दिल्ली के प्रचार में एंट्री हो रही है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह
कुमार कुणाल/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और इसके लिए चुनाव प्रचार 3 फरवरी की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार के लिए अब महज आठ दिन का वक्त बचा है और राजनीतिक दलों ने इन अंतिम दिनों में प्रचार की की धुआंधार रणनीति बनाई है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियों के कार्यक्रम हैं. वहीं, दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी अब अपने तुरुप के इक्के निकालने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने भी अंतिम आठ दिन चुनाव प्रचार के लिए आक्रामक रणनीति तैयार की है. आम आदमी पार्टी भी प्रचार के अंतिम चरण में पंजाब सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही क्रिकेटर से राजनेता बने राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और अन्य प्रदेशों के बड़े चेहरों को मैदान में उतारने जा रही है. 27 जनवरी को हरभजन सिंह के रोड शो और जनसभाओं का कार्यक्रम है.

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह कृष्णा नगर, शाहदरा और लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. हरभजन सिंह की इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों का भी कार्यक्रम है. गौरतलब है कि हरभजन सिंह दिल्ली चुनाव में प्रचार से अब तक दूर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को डिप्टी CM के लिए क्यों करना पड़ा मनीष सिसोदिया के नाम का ऐलान? 4 Points में समझिए

Advertisement

18 जुलाई 2022 को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले हरभजन सिंह के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी आम आदमी पार्टी के नाम का कहीं कोई जिक्र नहीं है. यहां तक की हरभजन ने तब भी पार्टी के आयोजनों से दूरी बनाए रखी जब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी आम आदमी पार्टी विरोध में सड़कों पर उतर आई थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने जारी किया AAP का मेनिफेस्टो, गिनाईं ये 15 गारंटियां

शराब घोटाले से जुड़े मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही हरभजन सिंह मौन चल रहे थे. वह आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों से भी लगातार दूरी बनाए हुए थे. दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम चरण आने तक न तो वह प्रचार के मैदान में नजर आए ना ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोई पोस्ट ही की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement